पति मोबाइल
दो महिलाएं
आपस में कर रहीं थी ठिठोली.
एक महिला दूसरे से बोली,
अगर आपको पति रिचार्ज कराना हो तो
कितने दिन के लिए कराएंगी?
मैंने सोचा ख्याल तो अच्छा है
काश! पति भी मोबाइल हो जाए तो
कितनी सारी मुश्किलें हल हो जाएँगी.
सिर्फ़ बच्चे को स्कूल भेजना हो तो
दस रूपये का चलेगा,
सिनेमा में बीस का
जुहू चौपाटी में पचास का नही खलेगा.
एक मोटे कवि को देख कर बोली-
सेट तो अच्छा है,
थोड़ा हेंडी होता तो कितना अच्छा होता.
सुनकर छरहरे कवि की बांछें खिल गयीं,
अगले की मानो लाटरी निकल गई.
मोहतरमा ने १ २ ३ मिलाया,
कंप्युटर से जवाब आया,
इस रूट के सभी पति व्यस्त हैं.
यानि सभी अपने-अपने में मस्त हैं.
अगली बार समस्या नयी है,
दो महिलाएं
आपस में कर रहीं थी ठिठोली.
एक महिला दूसरे से बोली,
अगर आपको पति रिचार्ज कराना हो तो
कितने दिन के लिए कराएंगी?
मैंने सोचा ख्याल तो अच्छा है
काश! पति भी मोबाइल हो जाए तो
कितनी सारी मुश्किलें हल हो जाएँगी.
सिर्फ़ बच्चे को स्कूल भेजना हो तो
दस रूपये का चलेगा,
सिनेमा में बीस का
जुहू चौपाटी में पचास का नही खलेगा.
एक मोटे कवि को देख कर बोली-
सेट तो अच्छा है,
थोड़ा हेंडी होता तो कितना अच्छा होता.
सुनकर छरहरे कवि की बांछें खिल गयीं,
अगले की मानो लाटरी निकल गई.
मोहतरमा ने १ २ ३ मिलाया,
कंप्युटर से जवाब आया,
इस रूट के सभी पति व्यस्त हैं.
यानि सभी अपने-अपने में मस्त हैं.
अगली बार समस्या नयी है,
डायल पति आस्थाई रूप से सेवा में नही है.
किसी तरह लाइन मिल गई,
मोहतरमा खिल गई.
कंप्युटर बोला
रिचार्ज की शर्तों को भली भांति बांच लें.
कृपया डायल किया पति जाँच लें.
होश तो तब उडे जब बोला,
किसी तरह लाइन मिल गई,
मोहतरमा खिल गई.
कंप्युटर बोला
रिचार्ज की शर्तों को भली भांति बांच लें.
कृपया डायल किया पति जाँच लें.
होश तो तब उडे जब बोला,
रिचार्जे वाउचर अपना मूल्य खो चुका है।
डायल किया गया पति पहले ही प्रयोग हो चुका है।
डायल किया गया पति पहले ही प्रयोग हो चुका है।
भाई साहब !
मुंगेरी लाल की तरह हसीं सपने मत देखिये.
अपने आवारा ख्यालों को गंदे नाले में फेकिये.
यहाँ पति-पत्नी के रिश्ते सात जन्मों तक चलते हैं.
यह भारतवर्ष है
यहाँ पश्चिम की तरह रोज-रोज सिम नहीं बदलते हैं.
***
मुंगेरी लाल की तरह हसीं सपने मत देखिये.
अपने आवारा ख्यालों को गंदे नाले में फेकिये.
यहाँ पति-पत्नी के रिश्ते सात जन्मों तक चलते हैं.
यह भारतवर्ष है
यहाँ पश्चिम की तरह रोज-रोज सिम नहीं बदलते हैं.
***
behtarin hasy rachana hai ye
जवाब देंहटाएंaapko iss rachana ke liye bahut bahut badhayee.
बहुत खूब.
जवाब देंहटाएंस्वागत है आपका.
-सुलभ